सहारनपुर : सरकारी स्कूलों और गुरुजी की होगी परीक्षा, हर माह होंगे सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम, सहारनपुर । सरकारी स्कूलों और गुरुजी की अब हर माह ब्लाक वार परीक्षा होगी और इस परीक्षा में विषयवार बेस्ट टीचर, बेस्ट प्रिसिंपल और क्लीन स्कूल का चयन कर पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार पाने वाले स्कूल और शिक्षकों का फोटो सरकारी कार्यालयों व जनपद मुख्यालयों पर लगाया जाएगा। जिसके लिए कमिश्नर सहारनपुर दीपक अग्रवाल ने यह नई पहल की है और मंडल की तीनों जिलों में 24 ब्लाकों पर इस परीक्षा का आयोजन होगा।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए उन्होंने यह प्रयास किया है, क्योकि बिना प्रतिर्स्पधा के उत्साह नहीं जगाया जा सकता। उन्होंने सहारनपुर के सभी 11 ब्लाक, मुजफ्फरनगर के नौ और शामली के चार ब्लाकों के सरकारी स्कूलों में इस प्रतियोगिता को कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं। यह प्रतियोगिता हर माह होगी और हर माह विषयवार बेस्ट टीचर, बेस्ट प्रिंसिपल और क्लीन स्कूल का चयन हर ब्लाक पर किया जाएगा। जिसे एक बार पुरस्कार मिल जाएगा, उसे उस सत्र में दोबारा पुरस्कार नहीं मिलेगा। इसका चयन मिड डे मिल के लिए बनायी गई समिति के साथ ही तीन अन्य विशेषज्ञों के द्वारा किया जाएगा। चयनित होने वालों को मंडलीय अथवा जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसका फोटो उनके कार्यालय के साथ ही अन्य सरकारी कार्यालयों में भी लगाया जाएगा। जिससे उनका उत्साहवर्धन होगा और सम्मान मिलेगा।