फर्रूखाबाद : बिना मान्यता चल रहे स्कूलों में कक्षाएं बंद कराने के निर्देश
संवाद सूत्र, कमालगंज : ब्लॉक के एकमात्र इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय कमालगंज में कम छात्र उपस्थिति, कक्षा कक्ष में बिना यूनीफॉर्म के बच्चे एवं बरामदे में बाइकें खड़ी देखकर बीएसए ने नाराजगी जताई। जहानगंज क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों में कक्षाएं बंद कराने के निर्देश दिए।
शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने ब्लॉक के एकमात्र इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय कमालगंज का औचक निरीक्षण किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी को कक्षा कक्ष में 5 बच्चे बिना यूनीफार्म के बैठे मिले तथा 230 के सापेक्ष 153 बच्चे ही मौजूद थे। विद्यालय के बरामदे में बाइकें खड़ी थी। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक जमीर अहमद सिद्दीकी से विद्यालय की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। विद्यालय के मेंटीनेंस के लिए मिले एक लाख बीस हजार रुपये का उपभोग प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने और पैरेंट्स मी¨टग आयोजित कर छात्र संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे नेशनल ग्रीन कोर कार्यक्रम में पहुंचे बीएसए ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण के बारे में बच्चों से भी राय लेने की सलाह दी। इससे पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जहानगंज क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया। जहां दो विद्यालयों में मान्यता के कोई प्रपत्र नहीं मिलने पर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार को कक्षाएं बंद कराने के निर्देश दिए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय जहानगंज में 50 में 19 बच्चे मौजूद मिले। प्रधानाध्यापक सर्वेश चंद्र रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर स्कूल से चले गये थे। प्राथमिक विद्यालय जहानगंज की प्रधानाध्यापिका साधना त्रिपाठी ने स्कूल में सफाई कर्मी न आने की शिकायत की। प्राथमिक विद्यालय गुधनामई में 56 में 32 बच्चे मौजूद मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय गूधनामई में टीचर एक जगह बैठे बाते करते मिले। प्राथमिक विद्यालय मधवापुर में ग्रामीणों का अतिक्रमण मिला। प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष अवनीश चौहान, सुशील कुमार, मुजफ्फर हुसैन, रुचि वर्मा आदि मौजूद रहे।