सहारनपुर : मात्र चार विद्यालय सीसीटीवी से लैस, कैसे होगी बोर्ड परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम, सहारनपुर । बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने केवल सीसीटीवी कैमरों से लैस विद्यालयों को ही आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाने के आदेश दिए हैं। जिले में बीते वर्ष कुल 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें से मात्र चार विद्यालयों में ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। बार-बार निर्देश देने के बाद भी विद्यालय प्रशासन सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था नहीं कर रहे हैं। ऐसे में जिले में नकलविहीन बोर्ड परीक्षा और शासनादेश के पालन के आसार नहीं दिख रहे।
प्रदेश की योगी सरकार शिक्षा को लेकर गंभीर है। शैक्षिक सत्र 2017-18 की यूपी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित की जाएगी। बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने परीक्षा केंद्रों के रूप में उन्हीं विद्यालयों के चयन के आदेश दिए हैं, जो विद्यालय सीसीटीवी कैमरों से लैस हों। बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार बीते शैक्षिक सत्र 2016-17 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में कुल 110 परीक्षा केंद्रों को चयनित किया गया था। इस बार भी जिले के बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या बीते शैक्षिक सत्र के समान ही है। आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए भी सौ से अधिक परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करना है। जिला स्थित सात राजकीय इंटर कॉलेज और बाकी एडेड व वित्तविहीन विद्यालयों का परीक्षा केंद्र के रूप में चयन किया जाता है। अब शासन ने सभी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों से युक्त होने के आदेश दिए हैं, मगर जिले के केवल चार विद्यालयों में ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालय प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को कई बार सीसीटीवी कैमरे लगाने के संबंध में निर्देशित किया गया, लेकिन निर्देशों का पालन नहीं हुआ।
*सभी परीक्षा केंद्रों को दिए हैं आदेश
डीआईओएसडीआईओएस आरके तिवारी ने बताया कि शासनादेश के अनुसार इस बार केवल सीसीटीवी कैमरों से लैस विद्यालय ही परीक्षा केंद्रों के लिए चयनित होंगे। बीते वर्ष जिन विद्यालयों का परीक्षा केंद्र के रूप में चयन किया गया था, उन सभी को जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगवाने के कड़े आदेश जारी किए गए हैं।