सहारनपुर : मांगें नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रखने का एलान
ब्यूरो/अमर उजाला, सहारनपुर । सहारनपुर में आंगनबाड़ियों का धरना नौवें दिन भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं करेगी, वह धरने पर डटी रहेंगी।
हकीकत नगर में धरने पर आंगनबाड़ी एवं सहायिका एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष नीलम गुप्ता, ममता गुप्ता, अनीता चौधरी ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ियों की सुध नहीं ले रही है। उनकी उपेक्षा की जा रही है। मीना आर्य, रनिता, सुनीता, कुसुम सैनी, विमला रही।
महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष सुलेलता पंवार ने कहा कि जब तक हड़ताल रहेगी, वह सरकार का कोई काम नहीं करेंगी। महामंत्री पूनम शर्मा ने थाली पर चम्मच बजाकर आंदोलन में जुटे रहने का आह्वान किया।
नीलम शुक्ला, सुनीता शर्मा, मंजू रानी, रजनी रानी, गीता शर्मा, साधना, ऊषा रानी, पुष्पा रानी, रीना, विभा, अनीता पुंडीर, मुकेश, सुमन, कमलेश, मीना, बबीता, रूकमेश, लोकेश, गीता शामिल रही।
उधर, आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की बैठक का आयोजन किया गया। राज्य सम्मेलन में शामिल होकर लौटी जिला महामंत्री रजनी राणा ने कहा कि समस्याओं को लेकर प्रदेश व्यापी संघर्ष किया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल ने सरकार से मिलकर समस्याओं के समाधान की मांग की। सत्यवती, गुलशन खान, करुणा धवन, सुषमा, सुनीता, शर्मिला, आसमां, ऊषा, खुशनुमा, तिलकराज, राज भाटिया मौजूद रहे।