इलाहाबाद : बोर्ड न होने से परिषदीय शिक्षक भर्ती में फंस सकता है पेंच
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद । माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र के अध्यक्ष हीरालाल गुप्त व सभी सदस्य अपने पद से त्यागपत्र दे चुके हैं। यहां का चयन बोर्ड एक तरह से भंग है। बिना बोर्ड के कोई भी परीक्षा कराना संभव नहीं है। शासन के निर्देश पर चयन बोर्ड और उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग उप्र का विलय करके नया बोर्ड बनना है। यदि शासन चाहेगा तो इस बीच नए बोर्ड का गठन कर सकता है। हालांकि इतने कम समय में बोर्ड गठित करना भी आसान नहीं होगा। चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने कहा कि उन्हें परिषदीय स्कूलों की शिक्षक भर्ती कराने का कोई निर्देश नहीं मिला है, लेकिन शासन जो आदेश देगा उसका अनुपालन किया जाएगा।