बलरामपुर : परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी, बच्चों को छुट्टी के बाद मिलेगा स्कूल बैग
बलरामपुर : परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी है। इनके लिए जिले में दो लाख 37 हजार स्कूल बैग आ गए हैं। विभाग द्वारा अध्यापकों से स्कूल में नामांकित बच्चों की सूचना मांगी गई है। स्कूल खुलते ही स्कूल बैग का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, मुफ्त किताबें व ड्रेस के साथ अब बैग व जूता-मोजा भी दिए जाने की तैयारी है। इसके लिए विभाग द्वारा नामांकित बच्चों की सूची पहले ही शासन को उपलब्ध कराई जा चुकी है। डिमांड के अनुसार बच्चों को वितरित करने के लिए जिले में दो लाख 37 हजार स्कूल बैग आ गए हैं। बीएसए रमेश यादव ने बताया कि वितरण के लिए आए स्कूल बैग को ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर पहुंचा दिया गया है। इसका सत्यापन कराया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से स्कूल में नामांकित बच्चों की सूचना भी मांगी गई है। जिससे स्कूल में नामांकित बच्चों के सापेक्ष बैग उपलब्ध कराया जा सके। दशहरा व मुहर्रम की छुट्टी के बाद स्कूल खुलते ही बच्चों में इसका वितरण शुरू कर दिया जाएगा। बीएसए ने बताया कि बच्चों के लिए जूता-मोजा भी आने वाला है। जल्दी ही परिषदीय स्कूलों के बच्चे भी निजी स्कूलों की तर्ज पर ड्रेस व टाई-बेल्ट के साथ जूता-मोजा पहन कर पढ़ने आएंगे।
Tags: # school bag