मैनपुरी : नई नीति से बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में देरी
मैनपुरी। यूपी बोर्ड परीक्षा 2018 की नई नीति लागू होने के कारण जनपद में केंद्र निर्धारण में देरी हो रही हैं। अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में जारी होने वाली केंद्रों की सूची अब नवंबर के अंतिम सप्ताह तक जारी होने की संभावना है।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 फरवरी में संभावित है। पर, अभी तक परीक्षा केंद्र निर्धारण का कार्य पूरा नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए बार-बार बदली जा रही नीतियों के कारण देरी हो रही है। जिला समिति ने पूर्व में केंद्र निर्धारण की तैयारियां पूरी कर ली थीं।
सूची तैयार होने वाली वाली थी। तभी बोर्ड ने नई नीति जारी कर दी। अब विभाग नए आदेशों के अनुसार केंद्रों की सूची तैयार करने में जुटा है। बताया जा रहा है कि नए नीतियों के अनुसार केंद्र निर्धारण में अभी 15 दिन से अधिक का समय लग सकता है। दो चरण की जांच पूरी होने के बाद अब विभाग कालेजों की जांच गोपनीय ढंग से करा रहा है।
नई परीक्षा नीति के अनुसार छात्राओं को स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली का लाभ मिलेगा। यदि संबंधित कालेज परीक्षा केंद्र की सूची में है, तो छात्राएं उसी केंद्र पर परीक्षा देंगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक के मुताबिक जिन स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था नहीं है। उस स्कूल को किसी भी कीमत पर परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इसके लिए गोपनीय तरीके से भी जांच कराई जा रही है।
विभाग की नीति के अनुसार परीक्षा केंद्र के निर्धारण का कार्य चल रहा है। अंतिम तिथि 30 नवंबर है। इससे पहले हर हाल में केंद्रों का निर्धारण कर दिया जाएगा। जिला समिति इस पर पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है।