प्रतापगढ़ : मम्मियां बताएंगी कैसा बना है भोजन, मोबाइल पर मध्याह्न भोजन प्राधिकरण से आएगी कॉल , स्कूलों में बने माताओं के समूह
रमेश त्रिपाठी, प्रतापगढ़1परिषदीय स्कूलों में कैसा भोजन बना है, उसकी गुणवत्ता कैसी है, इसके बारे में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की मम्मियां बताएंगी। इसके लिए स्कूलों में माताओं के समूह गठित किए गए हैं। उनके मोबाइल नंबर लेकर शासन को उपलब्ध करा दिए गए हैं। जल्द ही मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के सेल से उनके पास मोबाइल पर फोन करके स्कूलों में बनने वाले मध्यान्ह भोजन के मेन्यू और गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली जाएगी। 1प्रदेश सरकार ने परिषदीय व सहायता प्राप्त प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना की गुणवत्ता को जानने के लिए विद्यालयों में मां समूह गठन की योजना बनाई है। प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में बीते 09 मई 2017 को हुई बैठक में निर्देशित किया गया कि मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों में माता समूह का गठन किया जाए। जिनके बच्चे विद्यालय में अध्ययनरत हों, उन्हें इस समूह में शामिल किया जाए। माता समूह के गठन में छ: माताओं का चयन किया जाना था। माता समूह में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व सम्मलित किए जाने की बात कही गई थी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि एक माता प्रतिदिन भोजन चखेगी, जिससे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच की जा सके। शासन से दिशा निर्देश मिलते ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर माता समूह के गठन का निर्देश जारी किया। बीएसए के निर्देश पर जिले के सभी विद्यालयों में माता समूह का गठन कर लिया गया।स्कूल में मध्यान्ह भोजन के लिए बैठे बच्चे ’ जागरणमाता समूह में सभी वर्गों को महत्व दिया गया है। सभी माताओं के मोबाइल नंबर भी प्राप्त हो चुके हैं। शीघ्र ही सभी के नंबर पर कॉल आएगी और मीनू तथा भोजन की गुणवत्ता की जानकारी की जाएगी।1-बीएन सिंह, बीएसए प्रतापगढ़।’>>परिषदीय स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जांचने को हुई शुरुआत1’>>योजना में सभी वर्गो की माताओं को दिया जाएगा प्रतिनिधित्व