प्रतापगढ़ : परिषदीय स्कूलों की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं सात नवंबर से
प्रतापगढ़ : जिले के सभी विकास खंडों में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सात से 16 नवंबर के मध्य संपन्न कराने के लिए बीएसए ने रोस्टर जारी कर दिया है। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि ब्लाक स्तरीय बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराई जाए। प्रतियोगिता में केवल परिषदीय स्कूलों के बच्चे ही प्रतिभाग करेंगे। सात नवंबर को विकास खंड कुंडा के प्राथमिक विद्यालय शहाबपुर में, आठ नवंबर को रामपुर संग्रामगढ़ के पूर्वमाध्यमिक विद्यालय अर्रों में, बाबागंज के बीआरसी पर व बाबा बेलखरनाथ धाम के सराय गनई में, नौ नवंबर को कालाकांकर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर गड़ौरी तथा लालगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय केशवपुर में, लक्ष्मणपुर के बीआरसी अजगरा रानीगंज व मंगरौरा के डायट अतरसंड में, 10 नवंबर को विहार के सुंदरपुर स्थित बीआरसी व सांगीपुर के बीआरसी पर, 11 नवंबर को संडवा चंद्रिका के बीआरसी बाबूगंज, शिवगढ़ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दरियापुर पॉवर हाउस में तथा नगर क्षेत्र का स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतापगढ़ में, 13 नवंबर को मानधाता बीआरसी में, 14 नवंबर को पट्टी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहंदिया व आसपुर देवसरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय आसपुर देवसरा में, 15 नवंबर को सदर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोंड़े में व 16 नवंबर को गौरा के बीआरसी सांडिला में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। बीएसए बीएन ¨सह ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिताएं संपन्न कराने की जिम्मेदारी जिला व्यायाम शिक्षिका मंजू ¨सह, शिक्षक राम कुमार ¨सह व जिला स्काउट मास्टर सुशील कुमार ¨सह को दी गई है।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...