इलाहाबाद : प्राइमरी स्कूल के बच्चे निकाल रहे बाल अखबार ‘चहक’ जैतवारडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने कक्षा में किया अपने पाक्षिक अखबार ‘चहक’ का प्रचार।
हिन्दुस्तान, इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता । सरकारी प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने पाक्षिक अखबार ‘चहक’ निकालना शुरू किया है। 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक के पखवारे का पहला अंक प्राथमिक विद्यालय जैतवारडीह सोरांव के छात्र-छात्रओं की सृजनशीलता और शिक्षकों के बेहतरीन प्रयास का शानदार नमूना है।पाक्षिक अखबार के पहले अंक में दशहरा, स्वच्छता पखवाड़ा और गांधी व शास्त्री जयंती से जुड़े समाचारों को पेंटिंग के साथ निकाला गया है। इस स्कूल में कक्षा एक से पांच तक के 269 बच्चे और एक प्रधानाध्यापिका व पांच सहायक अध्यापिका हैं। स्कूल की सहायक अध्यापिका श्वेता श्रीवास्तव ने जुलाई से दैनिक अखबार निकालना शुरू किया था। दैनिक बाल अखबार समिति की अध्यक्ष कक्षा पांच की छात्र शालिनी जायसवाल है। शालिनी दूसरे बच्चों के सहयोग से एक कॉपी पर दिनभर की रिपोर्टिंग लिखती है। जैसे स्कूल में कितने बच्चे व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं, मिड-डे-मील में क्या बना, अगर किसी बच्चे को चोट लगी, किसी बच्चे ने नल खोलकर छोड़ दिया या किसी बच्चे ने पत्ती-फूल तोड़ा तो वह खबर बनेगी। इसका संपादन एक अन्य सहायक अध्यापिका अर्चना गुप्ता करती हैं। स्कूल की छुट्टी होने से पहले बच्चों की लाइन लगाई जाती है और शालिनी दिनभर की गतिविधियां पढ़कर सुनाती है। किसी बच्चे ने बदमाशी की है तो वही सबके सामने डांट भी पड़ती है। इसके माध्यम से बच्चों को अनुशासन की सीख भी दी जा रही है।
7 सितंबर से दो अक्तूबर तक की गतिविधियों पर पहली बार बच्चों को प्रेरित कर पाक्षिक अखबार चहक निकाला गया है। अगला अंक दीपावली पर केंद्रित होगा। इसमें कविता, चुटकुले, छोटी कहानियां भी होंगी। -श्वेता श्रीवास्तव, सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय जैतवारडीह