जौनपुर : शिक्षक स्कूलिंग के बजाय शिक्षा की गुणवक्ता पर विशेष ध्यान देंः अरविन्द शुक्ला
जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला की अध्यक्षता में नखास मोहल्ले मे स्थित नव दुर्गा मंदिर पर सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षा की गुणवक्ता में सुधार और शिक्षक समस्याओ पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक को सम्बोद्यित करते हुए जिलाध्यक्ष ने शिक्षको से अपील किया कि शिक्षक स्कूलिंग के बजाय शिक्षा की गुणवक्ता पर विशेष ध्यान दें। साथ ही साथ अधिकारियों को चेतवानी दिया कि अधिकारीगण शिक्षक समस्याओ का तत्काल निस्तारण करें शिक्षको को कार्यालयों का चक्कर न लगवाये। शिक्षक सेवा शर्तो से जुड़ी हुई समस्याओ का एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करे। जिससे शिक्षक अपना पूरा ध्यान शिक्षा की गुणवक्ता पर संवर्धन पर लगा सके।
बैठक में शिक्षको की पदोन्नति शिक्षको के चयन वेतनमान पेंशन पत्रावली के निस्तारण एरियर भुगतान सहित अन्य समस्याओ के निस्तारण में विभाग द्वारा रूचि न दिखाने के कारण शिक्षक पदाधिकारियों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया।
इस मौके पर रविचंद्र यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, रामदुलार यादव, लालसाहब यादव, आलोक रघवंशी, प्रमोद दुबे, उमेश मिश्र, रायसाहब यादव, मनोज यादव, हरेकृष्ण, अरविन्द यादव ,मनोज उपाध्याय, रामप्रसाद यादव, प्यारेलाल, पदमाकर समेत भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।