प्रतापगढ़ : बहुप्रतीक्षित टीईटी परीक्षा में सरकार ने जहां अभेद्य निगरानी इंतजाम किए, सरकारी निगरानी में सेंध की पूरी तैयारी
रमेश त्रिपाठी, प्रतापगढ़ : बहुप्रतीक्षित टीईटी परीक्षा में सरकार ने जहां अभेद्य निगरानी इंतजाम किए हैं। वहीं नकल रैकेट ने इस तंत्र को भेदने का भी व्यापक इंतजाम कर रखा है। अब रविवार को परीक्षा होने के बाद ही पता चलेगा कि कौन अपनी तैयारी में सफल हुआ। मगर नकल रैकेट ने इस नाम पर जिले में करोड़ों रुपये की उगाही कर ली है।
नकल रैकेट परीक्षा की घोषणा के बाद से ही सक्रिय हो गया। जौनपुर से जुड़े इस रैकेट ने बड़े पैमाने पर अपने सॉल्वरों को भी टीईटी परीक्षा में बैठाने की तैयारी की है। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक डिवाइस आदि का इस्तेमाल करने की भी तैयारी है। परीक्षा पास कराने के लिए एक से दो लाख रुपये तक वसूलने वाले इस गिरोह से जुड़े सूत्रों का दावा है कि इस बार मैनुअल कापियां जांची जाएंगी तो वहां भी रैकेट की अपनी व्यवस्था है। इसलिए हर हाल में रैकेट के लोग अपने परीक्षार्थियों की मदद करेंगे।
रैकेट ने कुछ परीक्षा केंद्रों से भी संपर्क साध रखे हैं। इसके अलावा उन्होंने यहां कक्ष निरीक्षक तैनात कराने का भी प्रयास किया, हालांकि अधिकारी इसे विफल बता रहे हैं। विभागीय अधिकारी कहते हैं कि 16 परीक्षा केंद्रों में से सिर्फ तीन केंद्रों ने ही बाहरी निरीक्षक की मांग की थी। जहां बीएसए ने प्राइमरी शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी है।
--------
16 केंद्रों पर चक्कर काटते रहेंगे पांच उड़नदस्ते
- चार सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए, हर केंद्र पर दो पर्यवेक्षक
- दो पालियों में इन केंद्रों पर परीक्षा देंगे 18834 अभ्यर्थी
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : टीईटी परीक्षा के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। जिले के 16 केंद्रों पर परीक्षा देने वाले 18834 की नकलविहीन परीक्षा के लिए सख्त इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने प्रश्नपत्र खोलने से लेकर हर स्तर पर वीडियोग्राफी की तैयारी की है। साथ ही बड़े पैमाने पर केंद्रों पर नकल रोकने के इंतजाम किए गए हैं।
प्राथमिक स्तर की परीक्षा प्रथम पाली में 10 से 12:30 बजे तक होगी। जिसमें 8376 अभ्यर्थी बैठेंगे। जबकि उच्चप्राथमिक स्तर की परीक्षा द्वितीय पाली में 2:30 से 5:00 बजे तक होगी। जिसमें 10458 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रशासन की तैयारियों के अनुसार हर केंद्र पर दो-दो पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। जो पूरी परीक्षा के दौरान मौजूद रहेंगे। जिले के चार एसडीएम को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाकर चार चार केंद्रों का जिम्मा सौंपा गया है। जबकि डीआइओएस, एडीआइओएस सुनील दत्त, डायट प्राचार्य, बीएसए और सहायक लेखाधिकारी के नेतृत्व में पांच उड़नदस्ते बनाए गए हैं।
शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी केंद्रों पूरे परीक्षाकाल में दो-दो पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। पेपर खोलने के समय एवं परीक्षा के उपरांत सील कराते समय वीडीयोग्राफी कराई जाएगी।
-डॉ.ब्रजेश मिश्र, जिलाविद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़