लखनऊ : सीसीटीवी न होने पर परीक्षा केंद्र नहीं बनेंगे विद्यालय
लखनऊ । यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने शनिवार को इसके लिए दिसंबर तक की समय सीमा तय की। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे नहीं होंगे उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने दस दिन के भीतर माध्यमिक-बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए बेहतर कार्ययोजना मांगी है।
एक्शन प्लान फॉर यूपी के अंतर्गत शिक्षा समूह ने शनिवार को मुख्य सचिव के शास्त्री भवन स्थित कार्यालय में भावी योजनाओं को प्रस्तुत किया। इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी शैक्षिक सत्र एक अप्रैल, 2018 से 166 दीन दयाल उपाध्याय मॉडल इण्टर कॉलेजों का संचालन प्रारम्भ कराने हेतु आवश्यक अवस्थापना सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेजों को मान्यता संबन्धी प्रकरणों का निस्तारण ऑनलाइन सिस्टम से किया जाए। पहले से निर्धारित पाठ्यचर्या एवं पाठ्यRम में एनसीईआरटी के अनुसार आवश्यकतानुसार संशोधन करने का भी उन्होंने निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अध्यापकों के साथ ही छात्र-छात्रओं की भी शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। इसके अलावा विद्यार्थियों के माता-पिता के साथ मासिक बैठकें आयोजित कर अभिभावकों को बच्चों की शैक्षिक प्रगति की जानकारी दी जाए।1बैठक में अपर मुख्य सचिव नियोजन एवं आइटी संजीव सरन, प्रमुख सचिव भाषा जितेंद्र कुमार, सचिव पंचायतीराज प्रमांशु, विशेष सचिव माध्यमिक संध्या तिवारी, विशेष सचिव बेसिक शिक्षा डीपी सिंह, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, अवध नरेश शर्मा, निदेशक बेसिक शिक्षा सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।