इलाहाबाद : सेवानिवृत्त शिक्षकों को संविदा पर रखने के खिलाफ करेंगे याचिका
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद । युवा मंच, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा, बीएड उत्थान जन मोर्चा एवं युवा अधिकार मंच और चयन आयोग प्रतियोगी मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय पर क्रमिक अनशन शुरू हुआ। प्रतियोगी चयन बोर्ड के तत्काल गठन एवं विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वादे के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहे हैं।
अनशन के दौरान हुई सभा में प्रतियोगी मोर्चा के विक्की खन्ना ने कहा कि रिटायर शिक्षकों को संविदा पर रखने का ख्याल सरकार को महंगा पड़ेगा। सरकार को इसका जवाब न्यायालय में देना होगा। बेरोजगार युवक इसके खिलाफ मंगलवार को न्यायालय में रिट दाखिल करने करेंगे। युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार ने 90 दिन में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का वादा किया था। अब जबकि सात माह बीतने को है लेकिन कुछ नहीं किया गया। सरकार को 25 हजार से अधिक खाली पदों के लिए तत्काल लिखित परीक्षा कराके भर्ती करनी चाहिए। मोर्चा के उपाध्यक्ष अनिल पाल ने शनिवार को अनशन स्थल से भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने के लिए सरकार को बड़ी संख्या में पोस्टकार्ड भेजने की अपील की।
बीएड उत्थान जन मोर्चा एवं युवा अधिकार मंच के उपाध्यक्ष अरविंद मौर्य ने आंदोलन लगातार चलते रहने का समर्थन किया। आंदोलन को अधीनस्थ चयन आयोग के सुभाष पटेल, आइसा के सुनील मौर्य ने भी समर्थन दिया। इसमें पीएन वर्मा, उमा शंकर सिंह, नितिन पांडेय, एसएन विश्वा, धर्मेंद्र सिंह, पवन कुमार गुप्ता, अरुण पाल, प्रमोद कुमार, सुनील यादव, अवनीश कुमार सिंह, महेश पाल, अजीत पटेल, अमित मिश्र, प्रकाश राय, मंजू देवी, कंचन सिंह, रश्मि, अर्चना मौर्या आदि बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र शामिल थे।