उप्र प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने कहा पदोन्नति को लेकर तेज होगा आंदोलन
बहराइच : उप्र प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की रविवार को शिक्षक भवन में आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष अनोखी लाल भास्कर ने कहा कि मृतक आश्रित कर्मचारियों के ऊपर सरकार घोर अन्याय कर रही है। पदोन्नति का प्राविधान भी है। हमको भी मौका दिया जाना चाहिए। पदोन्नति नहीं हुई तो सभी कर्मचारी 11 अक्टूबर को विधान सभा का घेराव करेंगे। जिला महामंत्री विकास सैनी ने कहा कि मांगे पूरी करवाने के लिए सभी कर्मचारी आंदोलित हैं। मांगे पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बेसिक शिक्षामंत्री अनुपमा जायसवाल व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल को ज्ञापन व मांग पत्र सौप कर समस्याओं से अवगत कराया गया है। बैठक में जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र श्रीवास्तव सतीश पटेल, अजय कुमार, कृष्ण लाल सलमान बेग, सुनील पांडेय समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।