लखनऊ : मांगों को लेकर सेवानिवृत्त शिक्षकों ने जताया विरोध, एक दिवसीय धरना देने लक्ष्मण मेला स्थल पर जुटे प्रदर्शनकारी
जागरण संवाददाता, लखनऊ : जुलाई 2001 से पूर्व पेंशनरों की पेंशन पुनरीक्षण संबंधी पत्रवाली के निस्तारण सहित 17 सूत्री मांगों को लेकर सेवानिवृत्त शिक्षकों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप जल्द मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद उप्र के आह्वान पर एक दिवसीय धरना देने के लिए कई जिलों से प्रदर्शनकारी लक्ष्मण मेला स्थल पर जुटे। धरने का नेतृत्व परिषद के अध्यक्ष अमर सिंह चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि राज्य के सिविल पेंशनरों के निर्गत शासनादेश पर ही परिषदीय पेंशनरों पर भी लागू होने का उल्लेख किया जाए। वेतन आयोग की संस्तुतियों को उसी तिथि से लागू किया जाए, जब से उसका उल्लेख किया गया है। महामंत्री रशीद अहमद ने कहा कि सरकारी पेंशनरों के समान परिषदीय पेंशनरों को भी मेडीक्लेम सुविधा दी जाए। गंभीर बीमारियों में नकद आर्थिक सहायता के साथ परिवहन निगम की बसों में पेंशनरों को 50 फीसद छूट दी जाए। धरने में कोषाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित रहे।