प्रतापगढ़ : जनपदीय क्रीड़ा में शामिल होंगे केवल परिषदीय स्कूल
प्रतापगढ़ : जनपदीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जनपद के सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला व्यायाम शिक्षकों की बैठक की गई। इसमें बीएसए बीएन सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में बाहरी बच्चों को किसी दशा में शामिल न किया जाए। केवल परिषदीय स्कूलों के बच्चे ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें।
सभी विकासखंडों में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं पांच नवंबर से 10 नवंबर के मध्य हर दशा में संपन्न करा ली जाएं। बीएसए ने निदेशक बेसिक शिक्षा के द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में जिले में होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता के मद्देनजर इसके संकेत भी दिए कि खेलकूद प्रतियोगिता में पारदर्शिता भी बरती जाए तथा योग्य बालकों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया जाए। जिला स्काउट मास्टर सुशील सिंह ने बैठक की कार्यवाही को अंतिम रूप देते हुए शासन द्वारा खेलकूद के आयोजन से संबंधित निर्देश को पढ़कर सुनाया और आदेश की प्रति उपस्थित बीईओ तथा व्यायाम शिक्षकों को सौंपा। बीईओ मुख्यालय सत्य प्रकाश जायसवाल, बीईओ सुशील सिंह, सुधीर सिंह, मो. रिजवान खां, सुनील कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक राम सिंह आदि रहे।