परिषदीय स्कूलों के छात्रोंकी खंगालेंगे क्षमता
अंबेडकरनगर : बेसिक शिक्षा विभाग प्रदेश स्तर पर छात्रों की शैक्षिक योग्यता एवं क्षमता का मूल्यांकन करेगा। इस दौरान महत्वपूर्ण विषयों में छात्रों के ज्ञान और अभिरुचि को खंगालते हुए उनकी विषय के प्रति पकड़ को भी परखा जाना है। कक्षा एक से आठ तक के छात्रों का मूल्यांकन करने के दौरान प्रत्येक कक्षा से छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा। खास बात है कि शासन इस सर्वे में परिषदीय विद्यालयों के साथ ही वित्तपोषित तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों का भी मूल्यांकन करेगा। शासन ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत सूबे के सभी जनपदों में स्टेट लेवल एचीवमेंट सर्वे कराने की रणनीति बनाई है। इसमें कक्षा एक से आठ तक के छात्र व छात्राओं के अधिगम स्तर का आंकलन किया जाएगा। इसमें कक्षा एक तथा दो के छात्रों का तीन विषयों ¨हदी, अंग्रेजी व गणित में मूल्यांकन होगा। वहीं कक्षा तीन के छात्रों का चार विषयों ¨हदी, अंग्रेजी, गणित तथा सामाजिक का मूल्यांकन किया जाएगा। कक्षा चार से कक्षा आठ तक के छात्रों का पांच विषयों ¨हदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विषय तथा विज्ञान के आधार पर सर्वे होगा। बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने यह सर्वे एससीईआरटी लखनऊ के द्वारा किए जाने से अवगत कराया है। परिषीय विद्यालयों के सर्वे के दौरान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का भी मूल्यांकन कराया जाएगा।