इलाहाबाद : UP BOARD में कक्षा 9 व 11 के लिए पंजीकरण अब 15 तक
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड ने कक्षा 9 व 11 के छात्र-छात्रओं के ऑनलाइन पंजीकरण की मियाद बढ़ा दी है। यह कदम तमाम कालेजों के छात्र-छात्रओं का पंजीकरण पूरा न हो पाने के मद्देनजर शासन के निर्देशानुसार यह कदम उठाया गया है। अब 15 अक्टूबर तक सभी विद्यालय छात्र-छात्रओं का ऑनलाइन रजिस्टेशन करा सकेंगे। यूपी बोर्ड ने गुरुवार को ही वेबसाइट खोल दी है।1माध्यमिक शिक्षा परिषद से इस बार कक्षा 9 व 11 के छात्र-छात्रओं का पंजीकरण कराने का निर्देश देरी से जारी हुआ। ई-टेंडर समय पर नहीं हो सके थे। ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया एक अक्टूबर तक पूरा करने का निर्देश हुआ था। पूर्वाचल में बाढ़ आने पर हाईस्कूल व इंटर के परीक्षा फार्म भरने का मौका दिया। तमाम स्कूल संचालक फार्म भरवाने में जूझते रहे और वह पंजीकरण नहीं करा सके। इसके बाद भी साढ़े 53 लाख छात्र-छात्रओं के पंजीकरण हुए हैं। कक्षा 9 में 30 लाख पांच हजार व कक्षा 11 में 23 लाख 30 हजार ने पंजीकरण कराया है, जो पिछले वर्ष की अपेक्षा 14 लाख कम है। बीते वर्ष 67 लाख छात्र-छात्रओं ने पंजीकरण कराया था।