इलाहाबाद : UP BOARD परीक्षा की सीसीटीवी से होगी निगरानी नकल विहीन का दावा
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद: बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार की परीक्षाओं में किसी भी दशा में नकल नहीं होने दी जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। यह कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अफसरों का मूवमेंट लगातार बना रहेगा। 150 जिले संवेदनशील: बोर्ड सचिव ने बताया कि पिछले वर्ष प्रदेश के 19 संवेदनशील जिलों में कोडिंग वाली कॉपियों पर परीक्षा कराई गई थी, जबकि इस बार संवेदनशील जिलों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। इनमें अलीगढ़, आगरा, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, फीरोजाबाद, कासगंज, शाहजहांपुर, बदायूं, मुरादाबाद, संभल, इलाहाबाद, कौशांबी, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, चित्रकूट, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, जौनपुर, गोंडा, अंबेडकर नगर, सुलतानपुर, भदोही, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फर नगर, बरेली, जेपी नगर, बिजनौर, उन्नाव, बाराबंकी, इटावा, औरैया, प्रतापगढ़, जालौन, बांदा, महराजगंज, फैजाबाद, बहराइच, बस्ती व मऊ शामिल हैं।