गोण्डा : बंद मिले तीन विद्यालय, 10 शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब
गोंडा के कटरा बाजार के रंजीतपुर में स्कूल का निरीक्षण करते बीईओ जैनेंद्र गुप्तगोंडा के कटरा बाजार के रंजीतपुर में स्कूल का निरीक्षण करते बीईओ
जैनेंद्र गुप्तसंवादसूत्र, कटराबाजार (गोंडा) : शुक्रवार को जिले के किसी एक विकास क्षेत्र में निदेशक मध्यान्ह भोजन के आने सूचना मिली। जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों को चाक चौबंद रहने की हिदायत मिली। इस दिन अर्धवार्षिक परीक्षा का अंतिम दिन था। संस्कृत व खेल स्वास्थ्य की परीक्षा पहले से आयोजित थी। 1इस महत्वपूर्ण दिवस पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की स्थलीय हकीकत जांचने के लिए जब शिक्षा अधिकारी ने कुछ विद्यालयों का मुआयना किया तो अजब नजारा सामने आया। विद्यालयों के शिक्षक समय से पहले ही स्कूल में ताला लगाकर चंपत थे। इतना ही नहीं, पूरा स्टाफ ही नदारद मिला। खंड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र गुप्ता ने बताया कि ढाई बजे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय का भ्रमण किया गया। इस दौरान दोनों विद्यालय बंद मिले। दो बजकर 40 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय रंजीतपुर भी बंद मिला। 1बताते चले कि पास के ग्रामीण ने बताया साहब स्कूल बंद हुए आधा घंटा हो गया। बीईओ के अनुसार मुआयना के दौरान तीनों विद्यालय बिना सूचना के बंद पाए गए हैं। शिक्षिका कुसुमलता, नेहा देवी, रीना रानी, प्रभाकर मिश्र, धर्मेंद्र सिंह, परमात्मा राम, संदीप, राम प्रताप वर्मा, रिंकू कुमार, जहीरुद्दीन व शिक्षामित्र नीलम पांडेय से स्पष्टीकरण तलब किया जा रहा है। इतना ही नहीं, सभी का एक दिन का वेतन बाधित करके सूचना उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।