रायबरेली : जिले के 104 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने की अनंतिम सूची जारी
ब्यूरो/अमर उजाला, रायबरेली । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए इस बार महज 104 विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। फिलहाल बोर्ड ने अभी अनंतिम रूप से केंद्र निर्धारित किए हैं। केंद्रों की संख्या बढ़ सकती हैं और घट भी सकती है। केंद्र निर्धारण के नए मानकों को देखते हुए इस बार केंद्रों की संख्या काफी घट गई है, जबकि गत वर्ष परीक्षा कराने के लिए 157 केंद्र बनाए गए थे। पिछले साल के मुकाबले इस बार 53 केंद्रों की संख्या घट गई है। यह हाल तब है, जब इस बार परीक्षार्थियों की संख्या गत वर्ष के मुकाबले बढ़ गई है, लेकिन केंद्र बहुत कम कर दिए गए हैं।
गत वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 46397 और इंटरमीडिएट के 32373 परीक्षार्थियों, यानी कुल 78770 परीक्षार्थी थे और 157 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल के 44887 और इंटरमीडिएट के 36996 परीक्षार्थी, यानी कुल 81863 परीक्षार्थी हैं, लेकिन परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची में शामिल विद्यालयों की संख्या महज 104 ही है। इस सूची में नौ राजकीय कॉलेज, 36 सहायता प्राप्त और 59 वित्तविहीन स्कूल शामिल हैं। जिले के कई राजकीय कॉलेजों को भी केंद्र नहीं बनाया गया है। इस बारे में विभागीय लोगों का कहना है कि केंद्र निर्धारण में पारदर्शिता बरती गई है। जिन स्कूलों में परीक्षार्थियों की क्षमता, यानी बच्चों के बैठने की जगह कम थी, उन्हें केंद्र नहीं बनाया गया है।
जिले में परीक्षार्थियों की संख्या
कक्षा बालक बालिका कुल
हाईस्कूल 23295 21592 44887
इंटरमीडिएट 17782 19194 36996
अनंतिम सूची में शामिल स्कूलों पर एक नजर
राजकीय विद्यालय 09
सहायता प्राप्त विद्यालय 36
वित्तविहीन विद्यालय 59
कुल 104
बोर्ड परीक्षा वर्ष 2018 से संबंधित केंद्रों का निर्धारण माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अनंतिम रूप से किया है। अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। परीक्षा केंद्र से संबंधित प्रधानाचार्य को कोई आपत्ति है तो वह डीआईओएस कार्यालय में 18 नवंबर शाम 5 बजे तक लिखित रूप से पूर्ण साक्ष्य के साथ उपलब्ध करा दें, जिससे आपत्तियां उच्चाधिकारियों को अग्रसारित की जा सकें।- गिरधारी लाल कोली, जिला विद्यालय निरीक्षक