फतेहपुर : विज्ञान-गणित शिक्षकों को मिलेगा 10 दिन का प्रशिक्षण
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : माध्यमिक शिक्षा में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को गणित एवं विज्ञान की उत्कृष्ट शिक्षा दिलाने के लिए राज्य परियोजना निदेशक ने प्रशिक्षण दिए जाने का निर्णय लिया गया है। डीआइओएस महेंद्र प्रताप ¨सह ने परियोजना में प्रशिक्षण का खाका तैयार करके पर्यवेक्षकों की नियुक्त कर दी है। जिन गणित और विज्ञान के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाना है उनके नाम भी तय कर दिए गए हैं। गणित और विज्ञान के शिक्षकों का प्रशिक्षण राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 5 से 15 दिसंबर के मध्य किया जा रहा है। दस दिवसीय प्रशिक्षण के लिए सर्वोदय इंटर कॉलेज गोपाल गंज के प्रधानाचार्य जवाहर ¨सह, दयानंद इंटर कॉलेज ¨बदकी के प्रधानाचार्य ओपी अवस्थी, मंसूरमोधनपुर की प्रधानाचार्या निधि अवस्थी, राजकीय अजमतपुर की प्रधानाचार्या सरिता चौरसिया, राजकीय कुशुंभी के प्रधानाचार्य अनीता ¨सह, पीसीपी दरियापुर के प्रधानाचार्य जय नारायण ¨सह, डॉ. सत्यनारायण भारती उमावि के प्रधानाध्यापक डॉ. हेमंत त्रिपाठी शामिल हैं।