लखनऊ : चुनाव में ड्यूटी के दौरान मरने वालों के परिजनों को 10 लाख
लखनऊ । राज्य सरकार ने निकाय चुनाव में ड्यूटी के दौरान सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही निशक्त या फिर मौत होने पर मुआवजा देने की राशि घोषित कर दी गई है। प्रशिक्षण या मतदान, मतगणना के दौरान असामयिक दुर्घटना में मौत पर उसके परिजनों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।
विशेष सचिव नगर विकास शैलेंद्र कुमार सिंह ने शासनादेश जारी करते हुए कहा है कि ड्यूटी के दौरान असामयिक दुर्घटना जैसे, आतंकी हिंसा, असामाजिक तत्वों द्वारा हत्या, रोड माइन्स, बम बलास्ट, हथियारों से हमले के दौरान मौत पर 20 लाख रुपये दिए जाएंगे। इन कारणों से अगर ड्यूटी के दौरान कोई स्थाई रूप से निशक्त होने वाले को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। किसी अन्य कारण से दुर्घटना में किसी अंग की स्थाई दिव्यांगता जैसे पूरी आंख, हाथ पैर आदि खराब होने पर पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि चुनाव ड्यूटी मतदान व मतगणना कार्य के लिए कर्मचारियों के निवास स्थान से ड्यूटी स्थल तक पहुंचने तथा वहां से घर पहुंचने के दौरान दुर्घटना होने पर ही मुआवजा राशि दी जाएगी। अधिकारी मुआवजा देने के लिए शर्तों के आधार पर ही प्रस्ताव भेजेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ऐसी घटनाओं के लिए मुआवजा राशि देगा। इसके लिए 6000 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है।