सहारनपुर : प्रशिक्षण में नदारद 11 पीठासीन व 6 मतदान अधिकारियों पर रिपोर्ट
हिन्दुस्तान टीम, सहारनपुर । डीएम पीके पांडेय ने नगरीय निकाय चुनाव के प्रशिक्षण में नदारद रहने वाले 11 पीठासीन व 6 मतदान अधिकारी के विरूद्ध निर्वाचन आयोग अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही करने एवं उनके विरुद्व एफआईआर दर्ज कराये जाने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने बताया कि जनमंच में प्रथम प्रशिक्षण चल रहा है। दूसरे दिन अनुपस्थित पीठासीन अधिकारी उदयभान राव ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक, सुनील कुमार गौड एबीएसए रामपुर, तेजवीर सिंह अवर अभियन्ता, राजेन्द्र कुमार अपर संख्याधिकारी, मौ. वजाहत शाह प्रधानाध्यापक, पलटूराम संगणक, जावेद अली खान वैज्ञानिक सहायक, अनिल कुमार गुप्ता वाणिज्यकर अधिकारी, महेन्द्र सिंह, वाजिद अली, असलम शेर खान सहायक अध्यापक के अनुपस्थित रहने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिये, जबकि प्रथम मतदान अधिकारी गुलशन कुमार मुंशी, अनिल कुमार सहायक लेखाकार, राहुल कुमार व योगेश कुमार सहायक अध्यापक, नन्द किशोर अवर अभियंता, धन प्रकाश चालक के अनुपस्थित रहने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं। उद्यमियों को पुरस्कृत करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित सहारनपुर। जिलाधिकारी पीके पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की संस्थाओं/समितियों एवं व्यक्तिगत उद्यमियों को पुरस्कृत करने हेतु अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग निर्देशानुसार, जनपद स्तर पर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष तथा उपायुक्त जिला उधोग केन्द्र, जिला सूचना अधिकारी व जिला खादी ग्रामोधोग अधिकारी सदस्य होगें।