आजमगढ़ : 11 अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के खिलाफ एफआइआर
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएवी इंटर कालेज में द्वितीय चरण के दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के पहले दिन विभिन्न कक्षों में इंजीनियर कुलभूषण सहित कई मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों को चुनाव के दिन मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मतदान कर्मियों को चुनाव से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। दो पालियों में अनुपस्थित कुल 12 कार्मिकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया। उधर, पहले दिन डाक मत से कुल अध्यक्ष व वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 22 कार्मिकों ने मतदान किए।
परियोजना निदेशक डीआरडीए व प्रभारी अधिकारी कार्मिक दुर्गादत्त शुक्ल ने बताया कि दोनों पालियों में कुल 616 मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण लेना था जिसमें विभिन्न विभागों के कुल 12 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के लिए कार्रवाई चल रही है। उन्होंने बताया कि अति महत्वपूर्ण चुनाव कार्य में अनुपस्थित रहना आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है। इसलिए लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर 11 व वार्ड सदस्य पद पर भी 11 प्रत्याशियों को कार्मिकों ने डाक मत से वोट दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, सीआरओ, जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी थे।