बाराबंकी : खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम, 12 न्याय पंचायतों की टीमों ने लिया हिस्सा
अमर उजाला ब्यूरो सुढ़ियामऊ (बाराबंकी)। दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ सूरतगंज के जीआईसी मैदान में किया गया। बीईओ ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक स्कूलों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कस्बा सूरतगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में सोमवार को दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ उदय मणि पटेल व जीआईसी के प्रधानाध्यापक डॉ. अजय वर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में शिक्षा क्षेत्र सूरतगंज के 12 न्याय पंचायत छेदा, बसारी, जोरौंडा, सेमरांय, मोहम्मदपुर खाला, भिटौली, रूहेरा आदि के करीब पांच सौ बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने कबड्डी, ऊंची कूद, खो-खो, लंबी दौड़, अंताक्षरी, चक्का फेंक समेत आदि प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया। इसी क्रम में स्काउट गाइड के बच्चों ने बैंड बाजे की धुन के साथ फास्ट मार्च कर अतिथियों को सलामी दी। इस मौके पर एबीआरसी दुर्गेश दत्त त्रिपाठी, जयराज सिंह, अजीत सिंह, ओंमकार, परम प्रकाश, एनपीआरसी रणधीर सिंह, दिलीप कुमार, अनुदेशक केके सिंह, रणधीर सिंह, अनिरुद्ध, अब्दुल हाफिज सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।