महराजगंज : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बुधवार को नारेबाजी के बीच सदर ब्लाक कार्यालय पर प्रदर्शन किया
महराजगंज : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बुधवार को नारेबाजी के बीच सदर ब्लाक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। खूब गरजीं, सरकार को खरी-खरी सुनाई और मांगों के पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया। प्रदर्शन के बाद सभी कार्यकर्ता व सहायिकाएं धरने पर बैठ गईं। जिलाध्यक्ष सुनीता त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा अपने चुनावी वादे से मुकर रही है। चुनाव में भाजपा ने वादा किया था कि सरकार बनने के 120 दिन के भीतर सभी मांगों को पूरा कर देगी पर सरकार बने 150 दिन से अधिक समय हो गया पर मुख्यमंत्री ने एक भी मांग पूरी नहीं की। प्रदेश की भाजपा सरकार को वादा याद दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल की जा रही है। यह हड़ताल मांग पूरी होने तक जारी रहेगी। महासचिव चंद्रावती ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं आर-पार की लड़ाई का मूड बना चुकी हैं और सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। अब तो यह धरना तब खत्म होगा जब मांग पूरी होगी। ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने कहा कि मांगों की पूíत के लिए जरूरत पड़ने पर आंदोलन की धार और तेज की जाएगी तथा जुलूस निकाल कर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया जाएगा पर यह आंदोलन तभी खत्म होगा जब मांगों को सरकार पूरा करेगी। इस अवसर पर सुनीता देवी, नूरी पांडेय, कुमुद कामिनी, ऊषा पांडेय, चंद्रकला, मीरा गुप्ता, सरोज, धर्मावती देवी, पार्वती देवी, इंद्रेश देवी, मनोरमा, राधिका, पूनम, सुमित्रा, कौशिल्या, अमरावती, संजना, सरिता आदि ने विचार व्यक्त किया। शाम को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...