महराजगंज : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना दिया
महराजगंज : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में शनिवार को जिलाध्यक्ष सुनीता त्रिपाठी के नेतृत्व में सदर ब्लाक कार्यालय पर धरना दिया। प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मानदेय में वृद्धि, ग्रीष्मकालीन अवकाश, योग्यता के आधार पर सीडीपीओ पद पर प्रोन्नति, नौकरी के दौरान मौत होने पर परिवार की एक महिला सदस्य को नौकरी आदि मांगों को लेकर पिछले 22 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। जिला संरक्षक सुरेश प्रसाद ने कहा कि आरपार की लड़ाई के लिए कार्यकर्ता तैयार हो चुके हैं। अब तो यह आंदोलन तभी खत्म होगा जब सभी मांग पूरी होगी। इस अवसर पर महासचिव चंद्रावती देवी, साधना खरवार, नूरी पांडेय, सुनीता देवी, इंद्रावती देवी, नीलम सागर, कौशिल्या, उर्मिला, सुमित्रा देवी, मीरा देवी, सपना राज, रीता ¨सह, उदा पांडेय, कुमुद कामिनी आदि ने विचार व्यक्त किया।
Tags: # protest protest ,