महराजगंज : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में सोमवार को सदर कार्यालय पर धरना दिया, आंदोलित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नहीं उठाएंगी पोषाहार
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में सोमवार को सदर कार्यालय पर धरना दिया और निर्णय लिया कि बच्चों, धात्री व गर्भवती महिलाओं के लिए आए पोषाहार की उठान नहीं करेंगी।
जिलाध्यक्ष सुनीता त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने वादे को पूरा करने से कतरा रही है और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रही है। इसलिए हम सब भी सरकार द्वारा संचालित हर योजना का बहिष्कार करेंगे तथा किसी भी दशा में पोषाहार नहीं उठाएंगे तथा टीकाकरण अभियान का भी बहिष्कार करेंगे। इसका सभी कार्यकर्ताओं ने ध्वनिमत से समर्थन किया और सहयोग का भरोसा दिलाया। महासचिव चंद्रावती ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 15 हजार व सहायिका का 10 हजार रुपया किया जाए। आंगनबाड़ी संघ को ट्रेड यूनियन की मान्यता दी जाए तथा मुख्य सचिव के साथ विभिन्न तिथियों में हुए समझौते को लागू कराया जाए। इसके अलावा 15 दिन का मानदेय सहित चिकित्सा अवकाश, हर पांच साल पर प्रत्येक केंद्र पर फर्नीचर की व्यवस्था, योग्यता के अनुसार प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर प्रोन्नति, मानदेय में 200 रुपये की वार्षिक वृद्धि की जाए और कुपोषण से मौत होने पर परियोजना अधिकारी को जिम्मेदार बनाया जाए। हाट कुक्ड़ योजना में 300 दिन का धन न देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर लक्ष्मी देवी, विमला देवी, इंद्रावती, चंचला देवी, ¨वध्यवासिनी, हेमावती, कुमुद कामिनी, चंद्रकला, पुनीता, नूरी पांडेय, सुनीता देवी, नीलम सागर, कैलाशी, माधुरी देवी, लक्ष्मी, रीता देवी, मीना विश्वकर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
----------------------------