देवरिया : बीएसए से मिलकर शिक्षक नेताओं ने जताई नाराजगी, 14 सूत्री मांगों का पत्रक देकर कार्रवाई की मांग, बीएसए ने उनकी मांगों को सुना और समाधान का आश्वासन दिया
जागरण संवाददाता, देवरिया : उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार से गुरुवार को मुलाकात की। शिक्षक नेताओं ने उनके कार्यालय द्वारा की जा रही अनियमितता का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की। साथ ही 14 सूत्री मांगों का पत्रक उन्हें सौंपा। बीएसए ने उनकी समस्याओं को गौर से सुना और समाधान का आश्वासन दिया। 1जिलाध्यक्ष अनिल कुमार भारती, जिला मंत्री विजय कुमार सिंह व जिला कोषाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र की अगुवाई में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल बीएसए से मिला। शिक्षक नेताओं ने कहा कि 25 अक्टूबर को आप द्वारा नामित नोडल अधिकारी बीइओ प्रभात श्रीवास्तव व जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह द्वारा जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व व्यायाम शिक्षकों की संयुक्त बैठक हाल में बुलाई गई थी,जिसमें कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किया गया था, जिससे संगठन के अध्यक्ष व मंत्री को भटकना पड़ा। तू-तू, मैं-मैं की स्थिति सरेआम देखी गई। शिक्षक प्रतिनिधियों को बुलाकर नोटिस बोर्ड पर बैठक निरस्त की सूचना चस्पा कर दी गई। यह स्थिति ठीक नहीं है। शिक्षक नेताओं ने भलुअनी के प्राथमिक विद्यालय बांकी की प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगने, भाटपाररानी के विशंभरपुर टोला के लोगों व छात्रों द्वारा प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्रदर्शन करने के बावजूद कार्रवाई न करने, विद्यालय का समय आठ बजे होने के बावजूद 7.30 बजे निरीक्षक कर शिक्षकों को निलंबित करने आदि का मुद्दा उठाया। बीएसए ने सभी मांगों पर विचार कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संरक्षक श्याम नारायण मिश्र, करूणोश तिवारी, अलकेश पांडेय, अमरेंद्र यादव, गिरीश कुमार तिवारी, अतुल कुमार मिश्र, विनय कुमार श्रीनेत, अवनीश कुमार दीक्षित, राम बालक सिंह, विवेकानंद शर्मा, आनंदेश्वर सिंह, विजय कुमार मिश्र, प्रियव्रत सिंह आदि मौजूद रहे।