महराजगंज : मतदान के लिए आज रवाना होंगी 141 पोलिंग पार्टियां, मतदान कार्मिकों के आने-जाने के लिए बसों की सुविधा
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज: बुधवार को जिले के दो नगर पालिका व पांच नगर पंचायतों में होने वाले मतदान के लिए पो¨लग पार्टियां मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर व फरेंदा, नौतनवा एवं निचलौल तहसील से प्रस्थान करेंगी। पो¨लग पार्टियों के रवानगी के दौरान सभी जगहों पर 10 फीसद पार्टियों को आरक्षित रखा गया है। निकाय चुनाव में जिले के सात नगर निकायों में स्थित 113 वार्ड में सभासद व अध्यक्ष पद पर मतदान कराने के लिए कुल 141 मतदान स्थल बनाया गया है। नगर पालिका परिषद महराजगंज में कुल 32 व नपा नौतनवां में कुल 31 पो¨लग पार्टियां लगाई गई है। इसी प्रकार नगर पंचायत सिसवा बाजार में 22, निचलौल में 19, आनंदनगर में 12, घुघली में 11 व सोनौली में 14 पो¨लग पार्टियां लगाई गई हैं। इसके अतिरिक्त सभी जगहों पर 10 फीसद पो¨लग पार्टियों को रिजर्व रखा गया है। नगर पालिका महराजगंज व नगर पंचायत घुघली के लिए पो¨लग पार्टियां कलक्ट्रेट परिसर से रवाना होंगी। नगर पालिका नौतनवा व नगर पंचायत सोनौली के लिए पार्टियां नौतनवां तहसील परिसर से, नगर पंचायत फरेंदा के लिए पार्टियां फरेंदा तहसील परिसर से तथा नगर पंचायत सिसवा व नगर पंचायत निचलौल के लिए निचलौल तहसील परिसर से सुबह आठ बजे के बाद रवाना होंगी।
-----------------------
मतदान कार्मिकों के आने-जाने के लिए बसों की सुविधा
उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी कश्यप ने बताया कि निकाय चुनाव में लगे मतदान कार्मिकों को रवानगी स्थल व तहसील मुख्यालय पर जाने एवं वापस आने के लिए चार बड़ी बस का इंतजाम किया गया है। सभी बसें सक्सेना चौक पर सुबह छह बजे खड़ी मिलेंगी। बसों के माध्यम से कार्मिक कलक्ट्रेट तथा तहसील मुख्यालय फरेंदा, नौतनवा व निचलौल जाएंगे। प्रयास यह है कि मतदान कार्मिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।