इलाहाबाद : यूपी बोर्ड में इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल 15 दिसंबर से
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल 15 दिसंबर से होंगे। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया। परीक्षाएं दो चरणों में 15 से 29 दिसंबर तक और 30 दिसंबर से 13 जनवरी तक होगी। पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, मिर्जापुर, देवीपाटन व बस्ती मंडल में जबकि दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, आजगमढ़, वाराणसी व गोरखपुर मंडल में प्रायोगिक परीक्षा कराई जाएगी।
इंटरमीडिएट के प्रयोगात्मक विषयों में निर्धारित पूर्णांक में से 50 प्रतिशत अंक आतंरिक परीक्षक तथा 50 प्रतिशत अंक बाह्य परीक्षक देंगे। इसी प्रकार व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए जो विद्यालय प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए केंद्र बनेगा उन स्कूलों के संबंधित विषयों के अध्यापक 50 प्रतिशत अंक आंतरिक मूल्यांकन व्यवस्था के तहत देंगे जबकि 50 प्रतिशत अंक बाह्य परीक्षक देंगे। इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकृत सभी रेगुलर और प्राइवेट परीक्षार्थियों की अनिवार्य विषय खेल एवं शारीरिक शिक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर प्रधानाचार्य कराएंगे।
हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं पिछले वर्ष की भांति विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर कराई जाएगी। सचिव ने निर्देशित किया है कि हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें।
नंबर अपलोड करने के लिए 15 दिसंबर से खुलेगी वेबसाइट
इलाहाबाद। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा (आंतरिक मूल्यांकन), नैतिक, खेल एवं शारीरिक शिक्षा और इंटर की खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक स्कूलों के प्रधानाचार्य बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। इसके लिए वेबसाइट 15 दिसंबर से खोली जाएगी।