शैक्षिक योग्यता पता करने के लिए होगी परीक्षा
केंद्र सरकार की है योजना, सोमवार को होगी जिले में भर लगभग 150 केंद्रों पर परीक्षा, कक्षा 8,5 और तीन के बच्चों की होगी परीक्षा
जागरण संवाददाता सम्भल : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की शैक्षिक योग्यता सुधारने तथा शैक्षिक योग्यता का आकलन करने के लिए केंद्र सरकार एक परीक्षा कराने जा रही है। परीक्षा सोमवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इस परीक्षा में कक्षा 8,5 और तीन के बच्चे ही भाग लेंगे। परीक्षा कराने के लिए ओएमआर सीट जिले में पहुंच चुकी है। जिले में भर यह परीक्षा लगभग 150 केंद्रों पर कराई जाएगी। परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए ब्लाक के कर्मचारी और मुरादाबाद डाइट की एक टीम सम्भल आएगी।
बेसिक शिक्षा लापरवाही के लिए हमेशा से ही जाना जाता है। शिक्षक से लेकर अधिकारी तक लापरवाही दिखाते हुए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते हैं। ऐसे में अभिभावकों का परिषदीय विद्यालयों में अपने बच्चों को पढ़ाने से मोह भंग हो रहा है। इसको लेकर केंद्र सरकार चिंतित हो गई। ऐसे में केंद्र सरकार ने बच्चों की शैक्षिक योग्यता का आकलन करने के लिए 13 नवंबर को जिले में एक परीक्षा कराने जा रही है। हालांकि यह परीक्षा पूरे देश में होंगी। परीक्षा में कक्षा 8,5 और तीन के बच्चे ही भाग ले सकते है। परीक्षा कराने के लिए केंद्र की तरफ से हर जिले को ओएमआर सीट भेजी गई है।
परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए मुरादाबाद डाइट से एक टीम परीक्षा कराने के लिए सोमवार को सम्भल आ रही है। साथ ही ब्लाक से कर्मचारियों के अलावा अधिकारियों को भी परीक्षा ड्यूटी पर लगाया है। परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिले भर में 150 से अधिक सेंटर बनाए गए है। पवांसा के खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा कराने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जिले में परीक्षा सोमवार को होगी।