कौशाम्बी : परीक्षा केंद्र निर्धारण में गड़बड़ी, 150 ने दर्ज कराई आपत्ति
अमर उजाला ब्यूरो कौशाम्बी । बोर्ड परीक्षा केंद्रों की गड़बड़ी को लेकर आपत्तियों की भरमार हो गई। आखिरी दिन तक 150 लोगों ने अपनी-अपनी आपत्तियां दर्ज कराईं। अब डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी इन आपत्तियों पर विचार करेगी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हफ्ते भर पहले केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की थी।
53 हजार छात्रों की परीक्षा के लिए बनाए गए 65 केंद्रों की सूची सार्वजनिक होते ही स्कूल संचालकों के साथ ही छात्रों में खलबली मच गई। हालांकि बोर्ड ने जारी की गई अनंतिम सूची पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 20 नवम्बर तक का समय दिया था। संसाधन विहीन स्कूलों को सेंटर बनाए जाने के बाद डीआईओएस कार्यालय में धड़ाधड़ आपत्तियां आने लगीं।
किसी ने सेंटर की अधिक दूरी तो किसी ने सुविधाओं के बावजूद परीक्षा केंद्र नहीं बनाने को लेकर आपत्तियां दर्ज कराईं। आखिरी दिन सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में खासी गहमागहमा दिखी। शाम पांच बजे तक दफ्तर में डेढ़ सौ आपत्तियां दर्ज हो चुकी थीं। डीआईओएस सत्येंद्र सिंह ने बताया कि अब डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी दर्ज आपत्तियों पर विचार करेगी।