इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं 15 दिसंबर से, सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी केंद्रों की निगरानी
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं का भी औपचारिक कार्यक्रम शुक्रवार को घोषित हो गया है। परीक्षाएं 15 दिसंबर से 13 जनवरी तक दो चरणों में अलग-अलग मंडलों में होंगी। परीक्षकों की सूची को जिला विद्यालय निरीक्षकों से सत्यापन कराकर अंतिम रूप दिया जा रहा है। उनकी सूचना परिषद व क्षेत्रीय कार्यालयों से प्राप्त होगी। 1माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने बीते शुक्रवार को हाईस्कूल व इंटर की 2018 की लिखित परीक्षा का और इस शुक्रवार को प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि इंटरमीडिएट के प्रयोगात्मक विषयों में निर्धारित पूर्णाक में से पचास प्रतिशत अंक आंतरिक परीक्षक और पचास फीसद अंक वाह्य परीक्षक की ओर से देय होगा। इसी तरह से व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए जो विद्यालय प्रयोगात्मक के लिए केंद्र निर्धारित किए जाएंगे उन विद्यालयों से संबंधित विषयों के अध्यापकों की ओर से आंतरिक मूल्यांकन व्यवस्था के तहत दिए जाएंगे। शेष पचास प्रतिशत वाह्य परीक्षक देंगे। इंटर की परीक्षा के लिए पंजीकृत सभी संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की अनिवार्य विषय खेल एवं शारीरिक शिक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर प्रधानाचार्य की ओर से कराई जाएंगी। 1सचिव ने बताया कि इसी तरह से हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर संपादित कराई जाएंगी। हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल होने की कार्यवाही करें।1 हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा आंतरिक मूल्यांकन, नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इंटरमीडिएट की खेल व शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। इस कार्य के लिए 15 दिसंबर 2017 से वेबसाइट क्रियाशील की जाएगी।