अलीगढ़ : डीईआइसी में अभी तक 162 बच्चों का हुआ इलाज
जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : एएमयू के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में शुरू हुए सूबे के पहले डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (डीईआइसी) में अभी तक 162 मरीजों का इलाज हो चुका है। सर्वाधिक मरीज अलीगढ़ के हैं। दूसरे जिलों से भी लोग बच्चों को दिखाने आ रहे हैं। बड़ी बात यह भी है कि सेंटर के निर्माणाधीन भवन में ट्रेनिंग सेंटर भी बनेगा। जिसमें अलीगढ़ के अलावा दूसरे जिलों के स्टॉफ को ट्रेनिंग दी जाएगी।
भारत सरकार ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जेएन मेडिकल कॉलेज में डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर का शुभारंभ किया गया है। इसमें जन्म से 18 साल की उम्र तक के बच्चों का इलाज शुरू हो चुका है। बच्चों से जुड़ी 30 बीमारियों का इलाज यहां हो रहा है। इनमें दिल का अल्पविकसित होना या छेद होना, आहार नाल या मलद्वार का रास्ता बंद होना, कटे-फटे होंठ का होना, पैर का टेढ़ा या कुपोषित होना, डायरिया या एनीमिया होना, शारीरिक विकास न होना। मंदबुद्धि होना, गंभीर संक्रमण होना, लीवर, किडनी, आंत समेत अन्य बीमारियां शामिल हैं। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. नवेद उर रहमान ने बताया कि अभी तक 162 मरीजों का इलाज हो चुका है। इनमें अलीगढ़ के 138, हाथरस से 7, बुलंदशहर से 8 के मरीज भी शामिल हैं।