इलाहाबाद : डीएलएड-17 तृतीय चरण के प्रवेश की तिथि 16 तक बढ़ी
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । डीएलएड प्रशिक्षण 2017 की तीसरी काउंसिलिंग के अभ्यर्थी 16 नवंबर तक प्रवेश ने सकेंगे। अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने प्रवेश की अंतिम तिथि 10 नवंबर से बढ़ाकर 16 कर दी है। ये छूट उन अभ्यर्थियों के लिए है जिन्हें तृतीय चरण में प्रशिक्षण संस्थान आवंटित किया जा चुका है तथा जिन्होंने छह नवंबर तक फीस 2000 रुपये जमा की है। डायट व निजी कॉलेज 18 नवंबर तक वेबसाइट पर प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूचना उपलब्ध कराएंगे।
16 के बाद कोई अवसर नहीं मिलेगा। ऐसे अभ्यर्थी जिनको प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण की काउंसलिंग में संस्था आवंटित की गई हो एवं काउंसिलिंग फीस 2000 रुपये का भुगतान करने के बावजूद अब तक किसी प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश न हुआ हो और अभ्यर्थी उक्त आवंटित प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश के लिए इच्छुक है तो, सीट रिक्त होने की स्थिति में वह संस्थान में प्रवेश ले सकता है। उक्त अभ्यर्थियों से अन्य किसी प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश न लिए जाने का शपथ पत्र लेकर उनका प्रवेश 18 नवंबर तक तक सुनिश्चित करते हुए उसकी जानकारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी हो देनी होगी।
सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने साफ किया है कि प्रशिक्षण के लिए निर्धारित तिथि 12 अक्तूबर के बाद प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण भी 12 अक्तूबर से शुरू माना जाएगा। इसके लिए संबंधित प्रशिक्षण संस्थान अतिरिक्त कक्षाएं संचालित कर प्रशिक्षण निर्धारित अवधि तक पूरा कराएंगे।