प्रतापगढ़ : कंप्यूटर जी ने 17 नए विद्यालयों को बनाया परीक्षा केंद्र
जासं, प्रतापगढ़ : यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए इस बार आनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए गए। कंप्यूटर जी ने इस बार 17 नए विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया है। परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किए गए परीक्षा केंद्रों में 179 ऐसे विद्यालय हैं जो गत वर्ष भी परीक्षा केंद्र बने थे और इस बार भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही 155 ऐसे विद्यालय हैं जो गत वर्ष परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन उन्हें केंद्र नहीं बनाया गया। कंप्यूटर जी का केंद्र आवंटन स्कूल संचालकों को रास नहीं आ रहा है।
इस बार जिन 17 नए विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है उनमें डीएवी इंटर कालेज, अवधेश विद्यानिकेतन शीतलमऊ लालगंज, बजरंग उमावि सकरदहा, उमावि गौरा, दिनेश इंटर कालेज रामपुर बावली, बीएस उमावि मदाफरपुर, सर्वोदय इंटर कालेज सांगीपुर, बाबूलाल इंटर कालेज मऊदारा करेटी कुंडा, महामानव गौतम बुद्ध इंटर कालेज चकवड़, चंद्रगुप्त मौर्य आदर्श विद्यामंदिर इंटर कालेज ज्वाला देवी मानिकपुर, जनता इंटर कालेज आलापुर, तेजवती सुरेंद्र बहादुर उमावि कलीमुरादपुर, पूर्णमासी उमावि पिपरी खालसा सराय गनई, राजकीय उमावि कुकआर, भगवती प्रसाद मिश्र इंटर कालेज सौम्य नगर राजापुर, राम प्रसाद ¨सह उमावि बनी पट्टी, पारसनाथ ¨सह उमावि गो¨वदपुर कबीरपुर शामिल हैं।