सहारनपुर : छह पीठासीन और 18 मतदान अधिकारियों के खिलाफ दर्ज होगी रिपोर्ट
सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम में सहयोग न करने वाले तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग न लेने वाले कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ईवीएम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले छह पीठासीन व 18 मतदान अधिकारियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
जनमंच सभागार में आयोजित नगर निकाय चुनाव के प्रशिक्षण के दौरान सीडीओ संजीव रंजन ने कहा कि निर्वाचन 2017 के कार्यों की अनदेखी करने वाले किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हम सभी राज्य कर्मियों का दायित्व है कि शासकीय जिम्मेदारियों का पूरी इमानदारी एवं निष्ठा से पालन किया जाए। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले 6 सहायक अध्यापक यमुना खादर इंटर कॉलेज के शेरपाल, वरिष्ठ सहायक मद्य निषेध योगेश कुमार शर्मा, प्रधानध्यापक मुजफ्फराबाद प्रवीन कुमार सैनी, उप संभागीय कृषि प्रसार कार्यालय के ब्रह्मपाल सिंह, सिंचाई विभाग नलकूप खंड के फुरकान अली तथा सहायक अध्यापक सुलतान सिंह के अनुपस्थित रहने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित 04 प्रथम मतदान अधिकारी अपर खंड पूर्वी यमुना नहर के सींचपाल राजेंद्र कुमार, सहायक अध्यापक, पुवांरका विपिन कुमार व हरेन्द्र कुमार तथा सहायक अध्यापक, मुजफ्फराबाद, 08 मतदान अधिकारी द्वितीय जिनमें सहायक अध्यापिका, बलिया खेड़ी राधारानी, बाल विकास विभाग की सुरेखा, सहायक अध्यापिका, नकुड़ प्रीति, प्रधानाध्यापिका देवबंद सीमा जमाल, प्रधानाध्यापिका पुवांरका कविता, सहायक अध्यापिका पुवांरका पूजा यादव, राजकीय इंटर कॉलेज देवबंद की सहायक अध्यापिका सुषमा व सहायक अध्यापिका देवबंद मेघा शर्मा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार अनुपस्थित 03 मतदान अधिकारी तृतीय जिनमें लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के इम्तियाज, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय के प्रदीप कुमार व पवन कुमार, तथा मतदान अधिकारी चतुर्थ खंड विकास अधिकारी कार्यालय ननौता के अवधेश कुमार, मध्य गंगा नहर निर्माण के प्रवीन कुमार तथा सिंचाई विभाग की समानांतर नहर देवबंद के राजेश कुमार द्वितीय के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने के चलते प्रथम सूचना रिपोर्ट एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये गए हैं।