फर्रुखाबाद : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई को रुचिकर व बाल केंद्रित बनाने के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) का सहारा लिया जाएगा, टीएलएम बनाने के लिए शिक्षकों को मिले 18 लाख
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई को रुचिकर व बाल केंद्रित बनाने के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) का सहारा लिया जाएगा। सामग्री का निर्माण शिक्षकों द्वारा स्वयं अपने हाथों से किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक शिक्षक को 500 रुपये अनुदान दिया गया है। जिले के कुल 3600 अध्यापकों के लिए 18 लाख रुपये शिक्षक अनुदान विद्यालयों के विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) खातों में भेज दिया गया है।
पिछले कुछ वर्षों से केवल विज्ञान शिक्षकों को ही अधिगम सामग्री तैयार करने के लिए शिक्षक अनुदान दिया जाता था। अब फिर से सभी परिषदीय अध्यापकों को अनुदान की व्यवस्था की गई है। प्रधानाध्यापक व एसएमसी अध्यक्ष द्वारा खाते से संबंधित शिक्षकों 500 रुपये के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि बच्चों की पढ़ाई में रुचि विकसित करने की ²ष्टि से सामग्री का निर्माण किया जाए। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामान का प्रयोग किया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि विभिन्न पाठ पढ़ाये जाने के समय सामग्री का उपयोग करने से बच्चों का शैक्षिक स्तर भी बढ़ेगा। रेडीमेड सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
Tags: # Teacher , # 18 lakhs , # creating ,