महराजगंज : 19 विद्यालय पर पंजीकृत हैं 2368 परीक्षार्थी
महराजगंज: जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के बाद संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ होंगी। जिले के 19 विद्यालय पर संस्कृत की परीक्षाओं के लिए कुल 2368 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सात केंद्र बनाने की तैयारी की जा रही है। संस्कृत बोर्ड की परीक्षा के लिए सनातन धर्म उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कुल 332, नारंग संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 175, बद्रीदास संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 50, संस्कृत उ. मा. वि. जमुई पंडित में 139, दुर्गा जी उ.मा.वि. लक्ष्मीपुर एकडंगा में 150, शिवशंकर संस्कृत उ.मा.वि. हरपुर में 160, पंडित जनार्दन मणि संस्कृत विद्यालय सैलदह में 90, सोनमति देवी संस्कृत उ.मा.वि. परसौना में 149, हीरात्रिलोकी पू. मा. वि. में 70, सुदंर दूबे संस्कृत मा. वि. अड्डा बाजार में 170, वैदिक धर्म सनातन उ.मा.वि. में 198,योगेश्वर संस्कृत उ.वि. में 162, मदनमोहन संस्कृत उ. मा. वि. परतावल में 98 व सरस्वती संस्कृत उ.मा. वि. में 44 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसी प्रकार ऋषिकुल संस्कृत उ. मा. में 56, गौरीशंकर संस्कृत उ.मा. वि. में 89, जगदीश प्रसाद संस्कृत उ.मा. वि. में 94, लुंबिनी संस्कृत उ.मा. वि. फरेंदा में 91 तथा महाजनी संस्कृत उ.मा. वि. बृजमनगंज में 51 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
------------------------------------------------
सात विद्यालय बन सकते हैं परीक्षा केंद्र:
सूत्रों के मुताबिक संस्कृत बोर्ड की परीक्षा के लिए आफलाइन परीक्षा केंद्र का निर्धारण होना है। चर्चा है कि सात विद्यालय इस बार परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं। केंद्र बनाने में इस बात का ध्यान रखा जाना है कि वहां पर जिस विद्यालय का केंद्र आए उसकी दूरी बहुत अधिक न हो।
------------------------------
निष्पक्ष परीक्षा की दिशा में उठाए जाएंगे कदम-जिविनि
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि संस्कृत बोर्ड की परीक्षा काो निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए कदम उठाए जा रहे है। साफ छवि वाले विद्यालयों को केंद्र बनाने पर जोर होगा।