अमेठी : जिले में मीड डे मील के लिए 20 करोड़ से अधिक की धनराशि जारी की गई
अमेठी : जिले में मीड डे मील के लिए 20 करोड़ से अधिक की धनराशि जारी की गई है।
जिला समन्वयक मीड डे मील अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिलेभर के परिषदीय व संबद्ध स्कूलों में लगभग एक लाख 32 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इनको दोपहर का भोजन देने के लिए मध्याह्न प्राधिकरण ने अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर माह का धन आवंटित किया है। जिला समन्वयक मीड डे मील ने बताया कि प्राधिकरण ने मीड डे मील के लिए कुल 20 करोड़, 83 हजार सात सौ 38 रुपये की धनराशि अवमुक्त की है। इसे विद्यालयों के बैंक खातों में भेजने के लिए सूची तैयार की जा रही है। सप्ताहभर के भीतर सभी विद्यालयों के बैंक खातों में मीड डे मील का पैसा पहुंच जाएगा।