फिरोजाबाद : जिले में बढे़गी फर्जी शिक्षकों की संख्या, सत्र 2004-05 में फर्जी बीएड डिग्री से नौकरी पाने के मामले में जिले का आंकड़ा 154 पर पहुंच गया
ब्यूरो/अमर उजाला, फिरोजाबाद । सत्र 2004-05 में फर्जी बीएड डिग्री से नौकरी पाने के मामले में जिले का आंकड़ा 154 पर पहुंच गया हो। यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। अन्य जिलों से तबादला कराकर आए कई शिक्षक भी जांच के घेरे में आ चुके हैं।
फर्जी डिग्री से नौकरी हासिल कर दूसरे जिले में तबादला कराने का खेल शिक्षा विभाग में खूब चला। जिले से कई शिक्षक तबादला कराकर चले गए तो कई शिक्षक तबादला कराकर आए हैं। क्योंकि पुराने जिले में ही पत्रावलियां एवं उनकी पहचान भी रह जाती है।
नौकरी दिलाने में डायट का खेल रहता था, तबादला कराने में शिक्षा विभाग के बाबू एवं अफसर खेल करते हैं। जिले में हरदोई, बदायूं, हमीरपुर से बीएसए के पत्र शिक्षा विभाग को मिले हैं। उन पर शिक्षकों के नाम लिखे हैं, जो एसआईटी की सीडी के आधार पर जांच में आ गए हैं। करीब एक दर्जन शिक्षक अभी और जांच के दायरे में आ चुके हैं। अन्य जिलों के मुताबिक फिरोजाबाद जिला फर्जी शिक्षक खोजने में अव्वल रहा है।
सूची जारी होने का है इंतजार
सूची जारी होने का इंतजार शिक्षक कर रहे हैं। सूची जारी होने के बाद ऐसे चेहरों की पोल खुलेगी, जो जांच से बाहर हो गए हैं। शिक्षा विभाग सूची को सार्वजनिक करने से बच रहा है।