महराजगंज : सत्र 2017-18 की दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक लक्ष्मीपुर के पदेन अध्यक्ष/मंत्री क्रमश: श्री धन प्रकाश त्रिपाठी/हरिश्चन्द्र चौधरी जी के देखरेख में हुआ सम्पन्न ।
महराजगंज । ब्लाक क्षेत्र लक्ष्मीपुर के जूनियर हाईस्कूल/प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर ग्राम पैसिया ललाईन के प्रांगण में दिन मंगलवार से बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता प्रारम्भ होकर आज दिन बुद्धवार को दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता कार्यक्रम के समापन के दौरान मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष/मंत्री क्रमश: श्री धनप्रकाश त्रिपाठी जी/श्री हरिशचन्द्र चौधरी और जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष/मंत्री क्रमश: श्री विजय प्रकाश दूबे जी और श्री विचित्र नरायण जी ने कहा कि खेल हमें अनुशासित जीवन जीने की उत्साह और प्रेरणा देती है साथ ही समस्त क्रीड़ा प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल, रेफरी, फील्ड मार्शल और समस्त सहयोगियों/शिक्षकों का भी आभार प्रकट किया । खेल कूद प्रतियोगिता में ब्लाक लक्ष्मीपुर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी बच्चों ने खेल कूद प्रतियोगिता में लक्ष्मीपुर ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।सूरज प्रथम बेलवाखुर्द,रवि 200 मी०,अनुज पाठक 400 मी० के दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया। कबड्डी में बेलवा खुद प्रथम,प्रमोद विश्वकर्मा 400मी० व सन्दीप चौहान 600 मी० ,निशा 50 मी० और 400 मी० चन्नीपुर,ममता 200 मी० रुद्रपुर शिवनाथ ,रेनू 400 मी० दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया।लंबी कूद में लक्ष्मीपुर द्वितीय सन्दीप ने प्रथम स्थान हासिल किया। सुलेख में अंकिता जायसवाल रुद्रपुर शिवनाथ ने प्रथम स्थान पर रही।जूनियर बालिका कबड्डी और खो खो में बेलवा खुर्द ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए अपना दबदबा बनाये रखा।शाटपुट थ्रो में लवकुश मनिकतलाव ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए प्रसन्नता का इजहार किया साथ ही विजेता प्रतिभागियों को बीईओ श्री तारकेश्वर पान्डे जी और सम्मानित अतिथियों ने इनाम देकर पुरस्कृत किया इसके बाद समस्त प्रतिभागियों, शिक्षकों, बच्चों आदि को मिष्ठान वितरण करते हुए प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गयी ।
इस पूरी प्रतियोगिता को सफल बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका श्री गिरिजेश कुमार पान्डे जी, श्री दुर्गेश श्रीवास्तव, श्री विकास नरायण मिश्रा जी का रहा है । साथ ही फिल्ड में महत्वपूर्ण भूमिका में भाई अश्वनी भण्डारी जी, गफ्फार जी, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव जी, बृजेश जी, सैय्यद हुसेन जी, चन्द्रेश जी, सुरेश प्रसाद जी, मिथिलेश जी, संजय पटेल जी, निधी श्रीवास्तव, शर्मनिष्ठा जी, रेनू श्रीवास्तवजी, कंचन जी सहित और शिक्षकों का रहा है ।
इस अवसर पर "प्राइमरी का मास्टर-बेसिक शिक्षा न्यूज" के संचालक दयानन्द त्रिपाठी, एनाउन्सर मनोज दूबे जी, सुदामा चौहान जी, अख्तर हुसेन जी, प्रभुनाथ गुप्ता जी, राजबली पटेल जी, सच्चाराम गुप्ता जी ध्रुवनरायण गुप्ता जी, लालचन्द गुप्ता जी, मोहित यादव जी, रमाशंकर गुप्ता जी, दिनेश यादव जी सहित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डेन सहित समस्त संकुल प्रभारी और शिक्षक भी मौजूद रहे।