महराजगंज : परिषदीय बच्चों ने दिखाई दमखम, सत्र 2017-18 की दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन
महराजगंज । नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के प्रांगण में दिन मंगलवार से बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता प्रारम्भ होकर आज दिन बुद्धवार को दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता कार्यक्रम के समापन के दौरान मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नौतनवां ने कहा कि खेल हमें अनुशासित जीवन जीने की उत्साह और प्रेरणा देती है साथ ही समस्त क्रीड़ा प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल, रेफरी, फील्ड मार्शल और समस्त सहयोगियों/शिक्षकों का भी आभार प्रकट किया । खेल कूद प्रतियोगिता में नौतनवां ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी बच्चों ने दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, गोला क्षेपण, खो-खो, शाटपुट थ्रो में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए प्रसन्नता का इजहार किया साथ ही विजेता प्रतिभागियों को बीईओ संतोष कुमार शुक्ला और सम्मानित अतिथियों ने इनाम देकर पुरस्कृत किया गया साथ ही समस्त प्रतिभागियों, शिक्षकों बच्चों आदि को मिष्ठान वितरण करते हुए प्रतियोगिता की समापन की घोषणा की गयी ।
इस अवसर पर "प्राइमरी का मास्टर-बेसिक शिक्षा न्यूज" के संचालक चन्द्रभान प्रसाद जी, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा नौतनवा के मंत्री जी, पूर्व सह समन्वय दिनेश त्रिपाठी जी, राकेश जी, अनूप चौधरी जी, आशुतोष जी, मार्कन्डेय जी, पवन शुक्ला जी, कमलानन जी, ऋषि जी, महेन्द्र यादव जी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डेन सहित समस्त संकुल प्रभारी और शिक्षक भी मौजूद रहे ।
महराजगंज: नौतनवा ब्लाक के ग्राम रतनपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में बुधवार को एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। खेल प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अनीता ¨सह रहीं, जबकि अध्यक्षता राघवेंद्र नाथ पांडेय ने किया। प्रतियोगिता के दौरान जूनियर स्तर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्रथम विजेता पूर्व माध्यमिक विद्यालय विषखोप के विजय कुमार को घोषित किया गया, जबकि बालिका वर्ग में सेखुआनी की मनीषा गौड़ प्रथम विजेता घोषित की गई। प्राथमिक स्तर 100 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में खैराटी प्राथमिक विद्यालय के जितेंद्र प्रजापति व बालिका वर्ग में पोखर¨भडा की निशा ने बाजी मारी। जूनियर स्तर कबड्डी प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरदीडाली ने सेखुआनी को 11 अंकों से और बालिका वर्ग में जमुहानी ने जगरनाथपुर को चार अंकों से हराकर विजेता घोषित
हुआ। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में हरदीडाली ने भटोलिया को एज अंक से और बालिका वर्ग में भटोलिया ने पोखर¨भडा को एक अंक से हराकर जीत दर्ज किया। खो-खो जूनियर स्तर बालक वर्ग में गजरही प्रथम व जगरनाथपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर स्तर बालिका वर्ग में परसा सुमाली प्रथम व विषखोप द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर पर खो-खो प्रतियोगिता बालक वर्ग में भटोलिया प्रथम व गनेशपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में जिगिना प्रथम गनेशपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को बीआरसी समन्वयक दिनेश कुमार त्रिपाठी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर बीआरसी सह समन्वयक अनिल कुमार ¨सह, चंद्रभान प्रसाद, संयुक्ता ¨सह, संकुल प्रभारी यशोदानंद भारती, शैलेष भारती, उमेश चंद यादव, मनौवर अली, बलवंत ¨सह, मारकंडेय तिवारी, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, पवन कुमार शुक्ल सहित तमाम शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।
---------------------