महराजगंज : नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 के मद्देनजर जनपद के समस्त शासकीय, प्राइवेट विद्यालयों में 27 से 29 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल
महराजगंज: नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 के मद्देनजर जनपद के समस्त शासकीय, प्राइवेट विद्यालयों में 27 से 29 नवंबर तक शिक्षण कार्य बंद रहेगा, परंतु इस अवधि में ऐसे विद्यालय जो मतदान केंद्र, स्थल के रूप में प्रयोग किए जाएंगे, के कार्यालय खुले रहेंगे। यह निर्देश वीरेंद्र कुमार ¨सह जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) महराजगंज ने दी। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत जनपद में नगर पालिका परिषद महराजगंज, नौतनवा के अध्यक्ष, सदस्य पद एवं नगर पंचायत सिसवा, आनंदनगर, निचलौल, घुघली, सोनौली अध्यक्ष, सदस्य हेतु मतदान 29 नवंबर को होगा। उक्त निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए 27 से मतदान स्थल निर्माण कराया जाएगा तथा मतदान पार्टियों के आवागमन हेतु विद्यालयों के वाहन भी अधिग्रहीत किए गए हैं। उक्त के ²ष्टिगत जनपद के सभी शासकीय, प्राइवेट विद्यालयों में 27 से 29 नवंबर तक शिक्षण कार्य बंद रहेगा, परंतु इस अवधि में ऐसे विद्यालय जो मतदान केंद्र, स्थल के रूप में प्रयोग किए जाएंगे, के कार्यालय खुले रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र कुमार ¨सह ने कहा कि जनपद के सभी दुकानों एवं वाणिज्यिक अधिष्ठानों में 29 नवंबर को मतदान दिवस के दिन बंदी दिवस घोषित किया गया है। इस दिन सभी दुकानें एवं वाणिज्यिक अधिष्ठान बंद रहेंगे।