महराजगंज : नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को संपन्न कराने हेतु आयोजित मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी
महराजगंज: नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को संपन्न कराने हेतु आयोजित मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में अनुपस्थिति 11 कार्मिकों के विरुद्ध नोडल अधिकारी प्रशिक्षण, जिला विकास अधिकारी राधेश्याम ने कार्रवाई की चेतावनी दी है। बुधवार को प्रशिक्षण में सहायक अध्यापक दिनेश कुमार त्रिपाठी नौतनवा, स.अ. रवींद्र ¨सह घुघली, प्र.अ. राजेंद्र ¨सह नौतनवा, स.अ. देवब्रत शर्मा नौतनवा, स.अ. राममिलन वर्मा फरेंदा, शिक्षामित्र ध्रुवनारायण गुप्ता निचलौल, शिक्षामित्र मोहम्मद साजिद खान निचलौल, शिक्षामित्र संगीता ¨सह सिसवा, स.अ. निशा रानी फरेंदा, स.अ. विनोद कुमार फरेंदा, स.अ. कंचन कुमार साहनी सिसवा अनुपस्थित रहीं। नोडल अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पत्र जारी कर निर्देशित किया कि अनुपस्थित कार्मिकों को 16 नवंबर को प्रात: 11 बजे मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय कक्ष में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए निर्देशित करें, अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...