महराजगंज : जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र कुमार ¨सह ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा मतदेय स्थल की कमी दूर करें
🔴 प्राइमरी का मास्टर डॉट नेट का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
🔵 बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम का एन्ड्रॉयड ऐप क्लिक कर डाउनलोड करें ।
महराजगंज: जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र कुमार ¨सह ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि वे स्वयं मतदेय स्थल की निगरानी स्वयं करें। साथ ही मतदेय स्थल की कमी को दूर करें।
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मतदेय स्थल पर किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर एसडीएम, ईओ पूरी तरह से जिम्मेदारी होंगे। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को द्वितीय प्रशिक्षण में सर्विस वोटर की व्यवस्था समस्त उप जिलाधिकारी की देखरेख में संपंन कराया जाएगा। उन्होंने सहायक जिला निर्वाचक अधिकारी अजातशत्रु शाही तथा नोडल अधिकारी प्रशिक्षण, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीपक पांडेय को निर्देश दिया कि सभी सात निकाय के सर्विस वोटर के लिए अलग-अलग कमरों का निर्धारण कर सुव्यवस्थित ढंग से मतदान कराएं। जिलाधिकारी ने सभी सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित कि सभी ¨बदुओं पर जांच पड़ताल कर लें, ताकि किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित अन्य ¨बदुओं पर विस्तुत चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम¨सहासन प्रेम, अपर जिलाधिकारी आरपी कश्यप, समस्त एसडीएम, अधिशासी अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
------------------------------------
24 को आएंगे मंडलायुक्त
महराजगंज: नगर निकाय चुनाव के लिए जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में 24 नवंबर को आयोजित होने वाले मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण का निरीक्षण करने हेतु मंडलायुक्त अनिल कुमार महराजगंज आएंगे। इसके बाद चुनाव की प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।