इलाहाबाद : अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2017 की संशोधित उत्तरमाला सोमवार को दोपहर बाद जारी की जाएगी।
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2017 की संशोधित उत्तरमाला सोमवार को दोपहर बाद जारी की जाएगी। इसे वेबसाइट (www.upbasiceduboard.gov.in) पर जारी किया जाएगा। यह उत्तरमाला 30 नवम्बर तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
टीईटी 15 अक्टूबर को प्रदेश भर में करवाई गई थी। टीईटी 2017 में दोनों ही स्तरों पर 976760 अभ्यर्थियों ने परीक्षा देने के लिए फार्म भरा था जिसमें 85 फीसदी अभ्यर्थियों ने अपनी परीक्षा दी। इसकी उत्तरमाला 18 अक्टूबर को जारी की गई थी जिस पर 23 अक्टूबर तक आपत्तियां मांगी गई थी। सैकड़ों की संख्या में आपत्तियां आई जिस पर विषय विशेषज्ञों की राय ली गई। इसके आधार पर संशोधित उत्तरमाला जारी की जा रही है। अब परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने रिजल्ट जारी करने की तैयारियां शुरू कर दी है। नवम्बर के आखिरी हफ्ते में रिजल्ट जारी किया जाएगा।
निकाय चुनावों के बाद बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन पत्र मांगेगा। 68,500 शिक्षक भर्ती के लिए पहली बार लिखित परीक्षा करवाई जा रही है। विभाग ने शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रारूप भी जारी कर दिया गया। इसमें 150 नंबर के 150 अति लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। यह प्रश्न दस विषयों पर आधारित होंगे। परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को तीन घंटे का वक्त मिलेगा। इसमें सबसे ज्यादा अंक हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में रखे गए हैं। वहीं शिक्षक का ज्ञान परखने के लिए सामान्य ज्ञान/समसामयिक घटनाओं समेत कई विषयों के प्रश्न शमिल होंगे।